125 CrPC मैं यह 15 प्रश्न दिलाएंगे सफलता। 125 Crpc wife maintenance case.


125 सीआरपीसी वाइफ मेंटेनेंस कैसे। 
125 Crpc wife maintenance case.
Maintenance केस क्या होता है?
धारा 125 सीआरपीसी के तहत गुजारा भत्ता लेने का अधिकार दिया गया है जिसमें कोर्ट में केस फाइल करके गुजारा भत्ता लिया जा सकता है।

कौन-कौन गुजारा भत्ता कोर्ट से ले सकता है? 
एक पत्नी अपने पति से गुजारा भत्ता ले सकती है और माता-पिता भी अपने बेटे से भी गुजारा भत्ता ले सकते हैं एक नाबालिक लड़का भी अपने मां-बाप से गुजारा भत्ता ले सकता है यदि वह 18 वर्ष का हो जाता है तब उसका यह अधिकार समाप्त हो जाएगा। लड़की भी अपने माता-पिता से गुजारा भत्ता ले सकती है चाहें वह बालिक हो या ना बालिक परंतु वह अपने विवाह के पश्चात अपने माता-पिता से गुजारा भत्ता नहीं ले सकती।

गुजारा भत्ता लेने के लिए शर्त व नियम हैं।
अगर माता-पिता व पत्नी के पास अपने गुजारा भत्ता के लिए कोई भी कमाई का साधन नहीं है और वह अपने आप का गुजारा भत्ता करने में आसक्षम है। तो वह अपने बेटे पर व पत्नी अपने पति पर कोर्ट में 125 सीआरपीसी के तहत गुजारा भत्ता मांग सकते हैं।

125 सीआरपीसी में पूछे जाने वाले सवाल?

    जब कोर्ट में 125 सीआरपीसी का मुकदमा पति के खिलाफ आता है तो उसे यह डर बना रहता है कि 125 Crpc में खर्चा उसकी हैसियत से अधिक न बन जाए क्योंकि वह खर्चा उसे आजीवन पत्नी या माता-पिता को देना होता है 125 के केस में कोई भी पति अपनी पत्नी को खर्चा भत्ता नहीं देना चाहता है और वह उसे गुजारा भत्ता से बचने की पूरी कोशिश करता है।आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे 125 सीआरपीसी मेंटेनेंस केस में बच सकते हैं।
अधिकतर देखा गया है कि जब कोई पत्नी अपने पति के खिलाफ कोर्ट में 125 सीआरपीसी का दावा लाती है तो उसमें अधिकतर बातें झूठी लिखी होती है जैसे कि पति की इनकम जो होती मात्र 15 से 20 हजार है परंतु पत्नी द्वार उसे लाखों में दिखाया जाता है और किराए से इनकम,खेती-बाड़ी से इनकम आदि भी इनकम दिखाई जाती है।पत्नी पति की इतनी इनकम दिखाकर आपसे गुजारा भत्ता के नाम पर मोटा खर्चा मांगती है और इतनी तो आपकी इनकम भी नहीं होती जितना खर्चा वह मांग लेती है।
.       Divorce lawyer near by me
-आपको अपनी पत्नी से यह सवाल पूछना चाहिए।
कि आपकी शादी कौन सी तारीख को हुई थी? 
-आपकी शादी के बाद आपके बीच में किस बात को लेकर विवाद हुआ?
-यह विवाद आप दोनों के बीच में कौन सी तारीख से शुरू हुआ?
-आप दोनों के बीच में और किस बात को लेकर विवाद होता था?
-जब यह विवाद होता था तो आप क्या करती थी?

उदाहरण के लिए:-
कई बार जब पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद होता है तो बात हाथापाई तक भी पहुंच जाती है और कई बार यह गाली-गलौज तक ही रह जाती है तो आपको ऐसे में अपनी पत्नी से पूछना चाहिए कि वह इन हालातो में क्या करती थी यानी कि क्या वह भी हाथापाई करती थी या गाली गलौज करती थी?क्योंकि ताली एक हाथ से नहीं बजती इसमें पत्नी की भी मिस्टेक होती है
विवाद पति-पत्नी के बीच कोई और मुद्दों को भी लेकर हो जाते हैं जैसे कि पति का किसी और औरत के साथ संबंध होना या पति का अपनी कमाई का सारा पैसा अपने मां-बाप को देना कई बार पत्नी इस बात का विरोध करती है की वह अपने माता-पिता से अलग रहे। यहां कई बार पति अपने ससुराल वालों को मान सम्मान नहीं देता इस बात को भी लेकर विवाद हो जाता है या ससुराल वाले आपकी पारिवारिक जीवन में दखल-अंदाजी भी करते रहते हैं। और भी कई तरह के कारण हो सकते हैं तो आपको उन कर्म को देखते हुए अपनी पत्नी से सवाल जवाब करने चाहिए।
-उसके बाद आप उससे पूछिएगा कि वह कौन सी तारीख से आपसे अलग रह रही है।
-और जितनी भी घटनाएं हुई उन सभी की तारीख व समय पूछे,यह हो गए सामान्य तौर पर पूछे जाने वाले सवाल।
.       Best Maintenance case lawyer

सबसे जरूरी सवाल जो पूछना चहिए पत्नी से।
-जब आपकी पत्नी ने आपके खिलाफ maintenance का केस फाइल किया होगा तो उसने साथ में कुछ डाक्यूमेंट्स भी लगाए होंगे,आपको उन डॉक्यूमेंट को ध्यान पूर्वक देखना है और उनसे जुड़े हुए सवाल पूछने हैं
-यदि वह आपकी किसी और अन्य साधन से इनकम दिखती है और उससे जुड़ा हुआ कोई भी कागज नहीं लगती है तो आपको यह बात बोलनी चाहिए कि आपने जो इनकम बताई है आपने उसे जुड़ता हुआ कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं लगाया है और आप यह बात झूठ बोल रही है।
-और यदि पति की इनकम का कोई भी डॉक्यूमेंट लगाया है तो आपको यह पूछना चाहिए कि यह डॉक्यूमेंट उसके पास कहां से आया?
-यह भी पूछना चाहिए कि जब आप साथ रहते थे तो आपका पति आपको महीने का कितना खर्चा पानी देता था।?
-साथ में पत्नी की लाइफ स्टाइल/रहन-सहन के बारे में भी पर पूछना चाहिए।
-आप अपने बच्चों से जुड़े हुए भी सवाल उनसे पूछ सकते हैं
-पत्नी की एजुकेशन के सवाल भी पूछने चाहिए कि वह कहां तक पढ़ी लिखी है और कोई उसने प्रोफेशनल कोर्स किया हुआ है?
-और यह पढ़ाई उसने कहां से की है और यदि कोई प्रोफेशनल कोर्स कर रही हैं तो वह कहां से कर रही है और कौन कर रहा है?
-यदि वह शादी के बाद या शादी से पहले कोई नौकरी या जॉब करती थी तो उसके बारे में भी पूछना चाहिए।
इस तरह के बहुत से सवाल है जो आप अपनी पत्नी से पूछ सकते हैं मेंटेनेंस के केस, हर केस का अलग-अलग विवाद होता है केस की कंडीशन पर ही डिपेंड करता है कि उसमें और क्या-क्या सवाल बनाए जाएंगे या बनते हैं अगर आप कोई कानूनी सहायता पाना चाहते हैं तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं 

Read More:-


Conclusion:

पत्नी द्वारा झूठे मुकदमे दर्ज करने पर क्या करें। 

125 Crpc Wife maintenance case.

Patni agar jhutha kharche ka case karen to kya Karen?

टिप्पणियाँ