Talaq Kaise Len तलाक लेने के क्या Ground होते है।तलाक कैसे मिलेगा?
Court से तलाक कैसे मिलेगा ?
अगर आप कोर्ट में तलाक केस फाइल करना चाहते है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा और कुछ बातों को समझना होगा,की कोर्ट में तलाक मिलने में समय लगता है यह कोई एक दिन में मिलने वाली वस्तु नहीं है।
यदि आप आपसी समझौते से तलाक करते हैं, तभी आप तलाक के केस का जल्दी निपटारा कर सकते हैं
30 दिन के अन्दर।
परंतु अगर आप एक तरफ तलाक का केस कोर्ट में करते हैं तो उसमें समय लगता है करीबन 2 साल या उससे ज्यादा भी लग भी जाते हैं,
तलाक पाने के आधार या Grounds.
1- सबसे पहले आपको एक अच्छे वकील से सलाह लेनी चाहिए।क्योंकि कईबार
1- सबसे पहले तो आप सबूत/एविडेंस इकट्ठा करें,जिसको लेकर पति पत्नी के बीच में विवाद है। ताकि कोर्ट में आपको अपनी बात साबित करने में आसानी हो।
2- आप यह सभी डॉक्यूमेंट एस फोटो या वीडियो और सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग भी इकट्ठा कर सकते हैं, लेकिन इसमें आपको यह ध्यान रखना होगा की जो बात आप कह रहे हैं वह इन सबूतो से साबित होती हो।
3- अगर आपके साथ किसी भी तरह की मारपीट हुई हो तो आपको अपना मेडिकल करवाना चाहिए और उसकी रिपोर्ट तलाक के केस के साथ अवश्य लगानी चाहिए।
4- अगर आप पति या पत्नी हैं और अपके पति या पत्नी द्वारा आपको मानसिक तौर यह शारीरिक तौर पर प्रताड़ित किया जा रहा है तो आपको अपने नजदीक के थाने में Police Complaint देनी चाहिए और अपनी कंप्लेंट में संपूर्ण घटना का जिक्र करना चाहिए।
5- और आपको एक अच्छे Divorce lawyer से सलाह मशवरा कर के अपने नजदीकी कोर्ट में तलाक का केस फाइल करना चाहिए।
Best divorce lawyer near me
6- अगर पति या पत्नी का किसी अन्य व्यक्ति या महिला से शारीरिक संबंध है और इसे आप साबित कर सकते हैं यह भी तलाक का एक आधार होगा।
7- अगर पति-पत्नी 1 साल से अलग रह रहे हैं और उनका कोई संबंध नहीं है एक दूसरे के साथ,तो इस आधार पर भी कोर्ट में तलाक का कैसे डाला जा सकता है।
8- अगर शादी के बाद पति या पत्नी अपने पार्टनर को धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करता है या करती है तो इस आधार पर भी तलाक लिया जा सकता है।
9- अगर पति या पत्नी दोनों में से किसी ने सन्यास ले लिया है तो भी पतिया पत्नी एक दूसरे के खिलाफ तलाक का केस फाइल कर सकते हैं।
10- नपुंसकता जैसे कई मामलों में भी कोर्ट में एक तरफ तलाक का केस दर्ज कर सकते हैं।
तलाक लेने का सबसे आसान और सस्ता तरीका।
तलाक कानून में जो सबसे सरल प्रक्रिया है हिंदू विवाह अधिनियम,1955 की धारा 13 बी के अनुसार जब पति-पत्नी दोनों आपसी सहमति से अपने विवाह का समाप्त करने के लिए सहमत होते हैं, तो उसे स्थितिमें पति-पत्नी वोट में आपसी समझौतेके आधार पर तलाक ले सकते हैं।
क्या बिना कोर्ट जाए आपसी तलाक हो सकता है?
यदि आप आपसी समझौते के तहत बिना कोर्ट जाए तलाक लेते हैं। और पति या पत्नी उस तलाक समझौते को लेकर कोई भी एक दूसरे के साथ वाद विवाद नहीं करते और कोर्ट जाए बिना दूसरी शादी कर लेते हैं। तो कोई परेशानी नहीं है लेकिन उन पति पत्नी का कोई भी मामला कोर्ट में जाता है और कोर्ट में उसे तलाक समझौते को चैलेंज किया जाता है तो वह तलाक समझौता आमान्य घोषित कराया जा सकता है।
Divorce lawyer
Read More:-
Conclusion:
Court se talaq Kaise le sakte hain.
Kya ek tarfa talaq liya ja sakta hai.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें